कोल इंडिया (Coal India) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 23.3% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ साल दर साल आधार पर 3,065.3 करोड़ रुपये मुकाबले 2,351.2 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही कंपनी का राजस्व 19,728.05 करोड़ रुपये से 4.3% घट कर 20,567.8 करोड़ रुपये और एबिटा 17.8% घट कर 3,552.7 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 238.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 237.00 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 234.65 रुपये तक फिसला। करीब 11.05 बजे कंपनी का शेयर 1.90 रुपये या 0.80% की कमजोरी के साथ 236.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)
Add comment