
लगातार पाँचवें कारोबारी सत्र में पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) का शेयर तेजी दिखा रहा है।
केवल अगस्त की बात करें तो शुरुआती 3 हफ्तों में आभूषण कंपनी ने 14 में से 10 सत्रों में मजबूती हासिल की है। आज बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 372.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 378.95 रुपये पर खुला और 389.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12 बजे यह 14.20 रुपये या 3.81% की शानदार मजबूती के साथ 386.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment