डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddys Lab) ने बीएसई को इक्विटी शेयरों के आवंटन की जानकारी दी है।
कंपनी की नामांकन, सासन तथा मुआवजा समिति ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2002 तथा कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2007 के तहत 5 रुपये मूल कीमत के कुल 36,215 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
दूसरी ओर बीएसई में डॉ रेड्डीज लैब का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,982.90 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,925.50 रुपये तक गिरा। सत्र के अंत में यह 49.75 रुपये या 2.51% की कमजोरी के साथ 1,933.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment