बेंगलुरु आधारित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) ने एडीएस प्रतिबंधित शेयर इकाई योजना-2004 के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने अपने कर्मियों द्वारा कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के उपयोग पर 38,852 शेयर आवंटित किये। दूसरी ओर बीएसई में विप्रो का शेयर गुरुवार के 289.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 290.80 रुपये पर खुला और 292.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 1.40 रुपये या 0.48% की मजबूती के साथ 291.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)
Add comment