थॉमस कुक (Thomas Cook) ने अमेरिकी कंपनी यूरोनेट वर्ल्डवाइड के साथ करार किया है।
करार के तहत सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक वित्तीय लेन-देन प्रदाता यूरोनेट वर्ल्डवाइड और थॉमस कुक प्रीपेड ट्रैवल कार्ड का नया प्रारूप/संस्करण (नेक्स्ट जनरेशन) तैयार करेंगी। थॉमस कुक के प्रीपेड ट्रैवल कार्ड (भारत में थॉमस कुक बॉर्डरलेस प्रीपेड बहु-मुद्रा और एक मुद्रा कार्ड) पर महत्वपूर्ण अतिरिक्त सुविधाएँ दी जायेंगी। इस बीच बीएसई में थॉमस कुक का शेयर सोमवार के 216.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 215.00 रुपये पर खुला, मगर जल्दी ही हरे निशान में पहुँच गया। करीब 11.10 बजे कंपनी के शेयर में 1.15 रुपये या 0.53% की मजबूती के साथ 218.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)
Add comment