खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर, टीवीएस मोटर और जेबीएम ऑटो शामिल हैं।
जेबीएम ऑटो - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
मनाली पेट्रोकेमिकल्स - मनाली पेट्रोकेमिकल्स आज अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषिक करेगी।
पालरेड टेक्नोलॉजीज - पालरेड टेक्नोलॉजीज आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे प्रस्तुत करेगी।
डी-लिंक - तिमाही राजस्व 39% घट कर 92 करोड़ रुपये और घाटा बढ़ कर 10.5 करोड़ रुपये रहा।
जीटीपीएल हैथवे - कंपनी को गुजरात सरकार से ठेका मिला है।
इन्फोसिस - कंपनी के प्रमोटरों ने 2039 करोड़ रुपये के शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी 2000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है।
टीवीएस मोटर - टीवीएस की अगस्त बिक्री 16% अधिक 3.17 लाख इकाई हो गयी। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment