सालाना आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में जेबीएम ऑटो (JBM Auto) के शुद्ध मुनाफे में 5.1% की बढ़त दर्ज की गयी है।
पिछले साल की समान अवधि में कमाये गये 18.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 19.4 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसका शुद्ध राजस्व 405.21 करोड़ रुपये से 6.3% अधिक 430.62 करोड़ रुपये और एबिटा 50.8% वृद्धि के साथ 46.82 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में जेबीएम ऑटो का शेयर शुक्रवार के 405.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 407.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 437.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 15.70 रुपये या 3.87% की बढ़त के साथ 421.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment