ओडिशा माइनिंग कॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के साथ दीर्घकालिक लौह अयस्क करार करने के लिए तैयार हो गयी है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित कंपनी की ओर से प्राप्त यह साझेदारी प्रस्ताव ओडिशा में जेएसडब्ल्यू स्टील की प्रस्तावित 10 मिलियन टन स्टील परियोजना लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर सोमवार के 254.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 255.50 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 0.53% की बढ़त के साथ 256.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)
Add comment