खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें भारत फोर्ज, ट्रेंट, फोर्टिस हेल्थकेयर और विप्रो शामिल हैं।
भारत फोर्ज - अगस्त में कंपनी के नोर्थ अमेरिका क्लास 8 ट्रकों की बिक्री 50% बढ़ कर 20,700 इकाई रही।
ट्रेंट - कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर आवंटित किये।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी हिस्सेदारी बिकवाली के लिए 2 कंपनियों के साथ वार्ता कर रही है।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी जेट एयरवेज में निवेश पर विचार कर रही है।
विप्रो - विप्रो को फिनलैंड की कंपनी से 5-वर्षीय आईटी अनुप्रयोग प्रबंधन ठेका मिला है।
पुंज लॉयड - पुंज लॉयड को एनएचएआई से 1,177 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
रेमंड - एलआईसी ने अपनी 2% हिस्सेदारी घटायी।
आईटीसी - आईटीसी ने आईआईएएस के खिलाफ 1,000 करोड़ के मानहानि का मुकदमा दायर किया। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment