
आज गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने अपने अगस्त के बिक्री तथा उत्पादन आँकड़े घोषित किये।
कंपनी ने अगस्त में 18,772.500 टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया, जबकि 20,858,52 मिलियन टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की। उधर बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर बुधवार के 364.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 366.15 रुपये पर खुला और 362.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 2.30 के करीब इसने एक जोरदार उछाल के साथ 381.95 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 17.00 रुपये या 4.66% की मजबूती के साथ 381.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment