
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) 6 नये शोरूमों का शुभारंभ करेगी।
कंपनी के नये शोरूमों में उत्तर प्रदेश में 3 और महाराष्ट्र, उत्तराखंड तथा नयी दिल्ली में 1-1 होगा। इस सकारात्मक खबर तथा बाजार में तेजी के बावजूद पीसी ज्वेलर का शेयर लाल निशान में है।
उधर बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर सोमवार के 352.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 354.00 रुपये पर खुला और 351.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11.35 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.07% की हल्की गिरावट के साथ 352.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
Add comment