जेबीएम ऑटो (JBM Auto) के शेयर में पिछले 5 हफ्तों में 100% से अधिक मजबूती आयी है।
आज भी यह 4% से ज्यादा मजबूत हुआ है। इस सप्ताह के शुरू में केंद्र सरकार द्वारा ई-वाहनों के प्रति जतायी गयी प्रतिबद्धता के बाद कंपनी निवेशकों की निगाह में आयी। सरकार 2030 तक सभी नये वाहनों को आक्रामक रूप से विद्यमान बनाना चाहती है। जेबीएम ऑटो ने भी बिजली से चलने वाली बसों के उत्पदन के लिए पोलिश फर्म सोलारिस बस के साथ एक संयुक्त उद्यम में प्रवेश किया है। बीएसई में जेबीएम ऑटो का शेयर गुरुवार के 589.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 585.10 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 27.65 रुपये या 4.69% की मजबूती के साथ 617.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment