दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी आईटीआई (ITI) के शेयर में आज 18% से अधिक की मजबूती आयी है।
राज्य स्वामित्व वाली कंपनी के शेयर में तेजी इसे रक्षा मंत्रालय से 7,000 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के कारण आयी है, जिसके तहत यह भारतीय सेना के स्टेटिक स्विचड कम्युनिकेशन नेटवर्क के लिए देश भर में रणनीतिक कम्युनिकेशन नेटवर्क की स्थापना और उसका रखरखाव करेगी।
उधर बीएसई में आईटीआई का शेयर गुरुवार के 122.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 127.00 रुपये पर खुला और 145.45 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.25 बजे आईटीआई के शेयर में 22.15 रुपये या 18.13% की तेजी के साथ 144.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)
Add comment