चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum) एक नयी रिफाइनरी स्थापित करेगी।
कंपनी कावेरी बेसिन में 9 एमएमटीपीए क्षमता वाली रिफाइनरी लगायेगी, जिसकी लागत करीब 27,460 करोड़ रुपये होगी। उधर बीएसई में चेन्नई पेट्रोलियम का शेयर 409.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 416.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब पौने 10 बजे यह 1.85 रुपये या 0.45% की मजबूती के साथ 411.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2017)
Add comment