
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की सितंबर बिक्री में 28% वृद्धि दर्ज की गयी है।
चेन्नई स्थित कंपनी ने सितंबर 2016 में 12,052 वाहनों के मुकाबले 2017 के समान महीने में 15,370 वाहन बेचे। इनमें हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 3,094 इकाइयों के मुकाबले 15% अधिक 3,566 इकाइयाँ और मध्य तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की 8,958 इकाइयों के मुकाबले 32% 11,804 इकाइयाँ रहीं।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर सोमवार के 123.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 125.35 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 121.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अपराह्न करीब 2.35 बजे अशोक लेलैंड के शेयर में 0.80 रुपये या 0.65% की गिरावट के साथ 122.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment