बीएएसएफ इंडिया (BASF India) की जर्मनी स्थित मूल कंपनी बीएएसएफ एसई ने बायर के साथ समझौता किया है।
बीएएसएफ एसई ने यह करार बायर के बीज और गैर-चयनात्मक पौष्टिक व्यवसायों के महत्वपूर्ण हिस्से को को करीब 45,304 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने के लिए किया। बायर भी जर्मनी स्थित ही बहुराष्ट्रीय रसायन, दवा और जीवन विज्ञान कंपनी है। इस खबर का बीएएसएफ इंडिया के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में बीएएसएफ इंडिया का शेयर 1,690.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,694.25 रुपये पर खुला और 1,776.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 22.00 रुपये या 1.30% की मजबूती के साथ 1,712.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment