पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 50% वृद्धि हुई है।
कंपनी ने 234.31 करोड़ रुपये की तुलना में 351.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही अंबुजा सीमेंट्स की आमदनी 5,122 करोड़ रुपये से 5% वृद्धि के साथ 5,376 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स का एबिटा 30.6% वृद्धि के साथ 773 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.82% के साथ 14.4% रहा। उधर बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 282.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 284.95 रुपये पर खुला। सीमित दायरे में उठापटक के बीच करीब साढ़े 11 बजे यह 2.75 रुपये या 0.97% की मजबूती के साथ 285.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment