
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 479.62 करोड़ रुपये हो गयी है।
बैंक की शेयर पूँजी में बढ़त कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति वाले 39,600 इक्विटी शेयरों के आवंटन के कारण हुई। उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 533.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 535.00 रुपये के भाव पर खुला और 523.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। शुरुआती आधे घंटे में ही लाल निशान में पहुँचने के बाद यह अंत तक लाल निशान में ही रहा। कारोबार की समाप्ति पर ऐक्सिस बैंक 6.45 रुपये या 1.21% की कमजोरी के साथ 527.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)
Add comment