
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये।
पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में प्राप्त किये 294.41 करोड़ रुपये के मुकाबले अशोक लेलैंड ने 14% अधिक 334.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 4,642.41 करोड़ रुपये के मुकाबले 31% बढ़त के साथ 6,046.89 करोड़ रुपये हो गयी। इसी बीच कंपनी का एबिटा 536.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 611.80 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के तिमाही नतीजों को बेहतर निर्यात से काफी सहारा मिला है। दूसरी तरफ बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 122.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 122.25 रुपये पर खुला, मगर परिणाम सामने से इसमें गिरावट आयी, क्योंकि आँकड़े शानदार होने के बावजूद बाजार जानकारों के अनुमान के मुताबिक कमजोर रहे। इसके बाद करीब 2.30 बजे अशोक लेलैंड के शेयरों में 4.30 रुपये या 3.52% की कमजोरी के साथ 117.70 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment