साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एचएसआईएल (HSIL) के मुनाफे में 17.7% गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में हुए 28.54 करोड़ रुपये के मुकाबले 23.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 532.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 534.1 करोड़ रुपये, एबिटा 8.8% घट कर 72.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.33% घट कर 13.5% रह गया। दूसरी ओर बीएसई में एचएसआईएल का शेयर 9.45 रुपये या 2.02% की मजबूती के साथ 477.05 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 484.35 रुपये और निचला स्तर 271.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment