पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में नेस्ले इंडिया (Nestle India) के मुनाफे में 23.3% बढ़त हुई।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 3.5% वृद्धि हुई। नेस्ले इंडिया का शुद्ध लाभ 278.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 343.1 करोड़ रुपये और आमदनी 2,430.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,514 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही इसका एबिटा 20.5% वृद्धि के साथ 589 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.31% बढ़ कर 23.4% रहा। दूसरी ओर बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर 22.95 रुपये या 0.29% की हल्की गिरावट के साथ 7,770.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 8,000.00 रुपये और निचला स्तर 5,750.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment