
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) अपनी 8.23% हिस्सेदारी की 11,626 करोड़ रुपये में बिकवाली करेगा।
बैंक वारंटों के कंवर्जन पर 2.4% अधिमूल्य के साथ 525 रुपये प्रति के भाव पर इक्विटी शेयर जारी करके 9,063 करोड़ रुपये और 10.2% अधिमूल्य के साथ 565 रुपये प्रति पर वारंट जारी करके 2,563 करोड़ रुपये जुटायेगा। ऐक्सिस बैंक में बैन कैपिटल, कैपिटल इंटरनेशल और एलआईसी निवेश करेंगी। दूसरी ओर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का 544.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 555.20 रुपये पर खुला है। सुबह 9.35 बजे यह 8.95 रुपये या 1.64% की तेजी के साथ 553.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment