सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 102.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सद्भाव इन्फ्रा के घाटे में कमी इसकी आमदनी बढ़ने आयी, जो कि 270 करोड़ रुपये से 44% बढ़ कर 389 करोड़ रुपये हो गयी। समान अवधि में सद्भाव का एबिटा 31.4% बढ़त के साथ 251 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। दूसरी ओर बीएसई में सद्भाव इन्फ्रा का शेयर 123.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 123.55 रुपये पर खुला। सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 11.05 बजे यह 0.60 रुपये या 0.49% की कमजोरी के साथ 123.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2017)
Add comment