फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) को सिंगापुर में सूचीबद्ध आरएचटी हेल्थ ट्रस्ट (RHT) के अधिग्रहण के लिए निदेशक समूह की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने आरएचटी की हिस्सेदारी के पूरे पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए 4,650 करोड़ रुपये मूल्य का करार किया है, जिसमें ट्रस्ट का 1,152 करोड़ रुपये का ऋण भी शामिल है। फोर्टिस ने आरएचटी के अधिकार वाली कंपनियों के साथ अस्पताल और चिकित्सा सेवा समझौते भी किये हैं, जिनसे सेवाएँ लेने के लिए यह सेवा शुल्क देती है। दूसरी तरफ बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 130.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 135.60 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 145.20 रुपये के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 10.00 रुपये या 7.67% की मजबूती के साथ 140.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में फोर्टिस का शेयर 230.90 रुपये तक चढ़ा और 125.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment