हिंदुजा वेंचर्स (Hinduja Ventures) ने हिंदुजा लेलैंड में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।
हिंदुजा वेंचर्स ने हिंदुजा लेलैंड में अपनी हिस्सेदारी 5.23% से बढ़ा कर 5.66% करने के लिए कंपनी के 18,73,917 शेयरों को 110 रुपये प्रति के भाव पर खरीदा। इसके लिए कंपनी ने हिंदुजा लेलैंड की शेयरधारक एवरफिन होल्डिंग्स के साथ शेयर खरीद और शेयरधारक समझौता किया।
दूसरी ओर आज हिंदुजा वेंचर्स का शेयर बीएसई में 492.95 रुपये के भाव के मुकाबले 495.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 3.00 रुपये या 0.61% की कमजोरी के साथ 489.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)
Add comment