सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) की सहायक कंपनी सैटिन हाउसिंग फाइनेंस को राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) से 14 नवंबर को हाउसिंग फाइनेंस लाइसेंस प्राप्त हुआ।
सैटिन हाउसिंग फाइनेंस को एनएचबी ने राष्ट्रीय आवास बैंक, 1987 की धारा 29 के तहत पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया है। सैटिन क्रेडिटकेयर ने सैटिन हाउसिंग फाइनेंस की शुरुआत 17 अप्रैल 2017 को हाउसिंग फाइनेंस व्यापार चलाने के लिए ही शुरू किया था। उधर बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 326.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 337.00 रुपये के भाव पर खुल कर 380.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 11 बजे के आस-पास यह शेयर 46.25 रुपये या 14.15% की मजबूती के साथ 373.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment