आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) ने अपनी 4जी नेटवर्क क्षमता को दोगुना करने का ऐलान किया है।
आइडिया 1800 मेगाहर्ट्ज में 5मेगाहर्ट्ज स्पेक्टर्म जोड़ कर अपनी 4जी क्षमता के विस्तार की प्रक्रिया में है। कंपनी ने 7,200 स्थानों की पहचान की है, जिसमें से महाराष्ट्र और गोवा में 7,100 गाँव और 525 से अधिक कस्बे हैं। साथ ही आइडिया ने चालू वित्त वर्ष में 3,700 नयी ब्रॉडबैंड जगहों को शामिल करने की भी योजना बनायी है। इससे आइडिया के उपभोक्ताओं को तेज डाउनलोड और अपलोड स्पीड रफ्तार मिलेगी।
उधर बीएसई में आइडिया के शेयर ने 96.05 रुपये के बंद भाव के मुकाबले सपाट शुरुआत की है। करीब साढ़े 10 बजे यह 0.30 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 95.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment