एचएसआईएल (HSIL) का शेयर आज लगातार आठवें कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज कंपनी के शेयर में तेजी उपभोक्ता और बिल्डिंग व्यापार को अलग करने की घोषणा से आयी। एचएसआईएल अपने उपभोक्ता व्यापार को अलग करके नयी कंपनी 'सोमेनी होम इनोवेशंस' और बिल्डिंग व्यापार को अलग करके 'ब्रिलॉका' की स्थापना करेगी। बीएसई में एचएसआईएल का शेयर 496.15 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 500.20 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में उछल कर 564.35 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में एचएसआईएल का शेयर 33.00 रुपये या 6.65% की मजबूती के साथ 529.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment