सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति की बैठक 29 नवंबर को होगी।
उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 78 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये जायेंगे। दूसरी तरफ शुक्रवार को सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 14.00 रुपये या 3.74% की मजबूती के साथ 388.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 477.10 रुपये तक चढ़ा और 243.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2017)
Add comment