प्रमुख खाद्य उत्पाद निर्माता नेस्ले इंडिया (Nestle India) पर मैगी (Maggie) के एक बार फिर लैब जाँच में फेल हो जाने के कारण 45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
लखनऊ में स्थित लैब में जाँच के दौरान मैगी के नमूने में तय सीमा से अधिक राख मिलने के बाद अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) ने नेस्ले पर 45 लाख रुपये, इसके तीन वितरकों पर 15 लाख रुपये और 2 खुदरा विक्रेताओं पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भरने को कहा है। हालाँकि खबर है कि नेस्ले ने मैगी को 100% सुरक्षित कहा है और साथ ही लैब में जाँचे गये नमूनों को 2015 के नमूनों में से बताया है। इससे पहले मई 2015 में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने मैगी में तय सीमा से अधिक राख होने की बात कही थी, जिसके बाद मैगी पर प्रतिबंध भी लगाया गया था।
दूसरी तरफ नकारात्मक खबर के बावजूद नेस्ले के शेयर का रुख आज ऊपर की ओर है। बीएसई में कंपनी का शेयर 7,501.65 रुपये के मुकाबले 7,480.00 रुपये पर खुला, मगर लगातार ऊपर चढ़ा है। पौने 12 बजे के आस-पास यह 69.35 रुपये या 0.92% की बढ़ोतरी के साथ 7,571.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment