बजाज हिंदुस्तान (Bajaj Hindusthan) के प्रमोटर कंपनी में 10.6% हिस्सेदारी बेचेंगे।
कंपनी के प्रमोटर 3,500 करोड़ रुपये के बैड डेब्ट (Bad Debt) का निपटान करने के लिए लेनदारों को यह हिस्सेदारी बिकवाली करेंगे। इस योजना के लिए आरबीआई की निरीक्षण समिति ने भी हरी झंडी दिखा दी है। उधर शुक्रवार को बीएसई में बजाज हिंदुस्तान का शेयर 0.13 रुपये या 0.85% की कमजोरी के साथ 15.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 18.44 रुपये और निचला स्तर 12.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment