
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को अपनी 9% हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
निजी क्षेत्र में देश की तीसरा सबसे बड़ा बैंक बिकवाली सौदे से 11,626 करोड़ रुपये प्राप्त करेगा। बैंक के निदेशक समूह ने इस मामले में 10 नवंबर को ही हरी झंडी दिखा दी थी। इस खबर से ऐक्सिस बैंक के शेयर ने भी तेज शुरुआत की है। बीएसई में बैंक का शेयर 542.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 549.00 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 9 बजे के करीब यह 7.10 रुपये या 1.31% की मजबूती के साथ 549.55 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)
Add comment