खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें पुंज लॉयड, सिंडिकेट बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल शामिल हैं।
पुंज लॉयड - कंपनी को गेल से 276 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट - कंपनी की तिमाही आमदनी 9% घट कर 72.3 करोड़ रुपये और घाटा 2.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 8.4 करोड़ रुपये रहा।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने क्यूआईपी खोला, जिसमें फ्लोर कीमत 88.5 रुपये प्रति शेयर है।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स - कंपनी ने ग्रासिम इंडिया को वीएफवाई कारोबार का प्रबंधन, उपयोग और नियंत्रण करने का अधिकार दिया।
एडलैब्स एंटरटेनमेंट - कंपनी 650 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पीई फर्म से बात कर रही है।
एनटीपीसी - एनटीपीसी बिहार में 3 बिजली संयंत्रों की खरीद के लिए प्रारंभिक वार्ता कर रही है।
तलवलकर्स बेटर - सालाना आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 25% बढ़त के साथ 36 करोड़ रुपये रहा।
भारती एयरटेल - वारबर्ग पिनकस एयरटेल डीटीएच में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment