
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में कोई बदलाव न करने का निर्णय लिया।
बैंक ने ओवर्नाइट और एक महीने के लिए 7.80%, तीन महीनों के लिए 8.00%, 6 महीनों के लिए 8.15%, 1 साल की अवधि के लिए 8.25% 2 साल के लिए 8.30% और 3 साल के लिए 8.35% एमसीएलआर बरकरार रखी है।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 541.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 545.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 551.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 6.80 रुपये या 1.26% की मजबूती के साथ 548.40 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)
Add comment