एस्कॉर्ट्स (Escorts) की दिसंबर बिक्री सालाना आधार पर 13.1% अधिक रही।
दिसंबर 2016 में बेचे गये 3,187 वाहनों के मुकाबले कंपनी ने 2017 की समान अवधि में 3,606 वाहन बेचे। इस दौरान एस्कॉर्ट्स की घरेलू बिक्री 3,043 इकाई से 14.2% बढ़ कर 3,476 इकाई रही, जबकि निर्यात 144 इकाई से 9.7% गिर कर 130 इकाई पर आ गया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री देखें तो यह साल दर साल आधार पर 16,963 इकाई से 11.6% बढ़ कर 18,930 इकाई रही। इसमें एस्कॉर्ट्स की घरेलू स्तर पर कुल बिकवाली 16,600 इकाई से 11% अधिक 18,418 इकाई और निर्यात 363 इकाई से 41% ज्यादा 512 इकाई तक बढ़ा।
उधर बीएसई में एस्कॉर्ट्स के शेयर ने 787.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 787.00 रुपये के भाव पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान यह 796.70 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक भी चढ़ा, मगर जमा नहीं रह सका। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.15 रुपये या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 787.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (01 जनवरी 2018)
Add comment