सतलुज टेक्सटाइल्स (Sutlej Textiles) का शेयर आज 4.50% से ज्यादा मजबूत हुआ है।
कल हुई सतलुज टेक्सटाइल्स के निदेशक समूह की बैठक में जम्मू-कश्मीर में पॉलिएस्टर स्टेपल फाइबर का उत्पादन करने के लिए ग्रीन फाइबर परियोजना की स्थापना को मंजूरी दी गयी। सकारात्मर खबर से कंपनी का शेयर ऊपर चढ़ा।
बीएसई में सतलुज टेक्सटाइल्स का शेयर 102.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 105.10 रुपये पर खुला और 108.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयरों में 3.80 रुपये या 3.72% मजबूती के साथ 106.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)
Add comment