वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के मुनाफे में 23.11% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ 593.96 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 456.66 करोड़ रुपये रह गया। मगर इसकी शुद्ध आमदनी में बढ़त हुई, जो कि 6,761.16 करोड़ रुपये की तुलना में 15.68% की वृद्धि के साथ 8,019.24 करोड़ रुपये रही। मगर लाभ में गिरावट का नकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ा। बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 4,542.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 4,535.00 रुपये पर खुला औऱ 4,381.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 151.75 रुपये या 3.34% की कमजोरी के साथ 4,390.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment