साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में गृह फाइनेंस (Gruh Finance) के मुनाफे में 28.32% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रहे 64.04 करोड़ रुपये के मुकाबले गृह फाइनेंस ने 82.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 381.02 करोड़ रुपये से 12.45% बढ़त के साथ 428.47 करोड़ रुपये हो गयी। गौरतलब है कि गृह फाइनेंस का शेयर शुक्रवार को करीब 16% मजबूत हुआ था, मगर आज मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट आयी है। बीएसई में गृह फाइनेंस का शेयर शुक्रवार के 691.35 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 689.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.38 बजे यह 50.25 रुपये या 7.27% की कमजोरी के साथ 641.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2018)
Add comment