
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही मुनाफे में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शुद्ध लाभ में साल दर साल आधार पर 25% का इजाफा हुआ।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में बैंक ने 580 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था, जो कि बढ़ कर 726 करोड़ रुपये रहा। वहीं बैंक की शुद्ध ब्याज आय 4,334 करोड़ रुपये के मुकाबले 9% बढ़त के साथ 4,732 करोड़ रुपये रही। बैंक द्वारा घोषित किये गये तिमाही नतीजों के अनुसार इसका एनपीए अनुपात 2.18% के मुकाबले बढ़ कर 2.56% और प्रोविजन 25.9% घट कर 2,811 करोड़ रुपये के रह गये। बेहतर परिणामों से आज ऐक्सिस बैंक के शेयर ने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ। बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 611.05 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 616.10 रुपये पर खुला और 627.50 रुपये तक उछला। करीब 11 बजे यह 6.00 रुपये या 0.98% की तेजी के साथ 617.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment