
विश्व की प्रमुख 10 आईटी सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक टीसीएस (TCS) ने बाजार पूँजी के मामले में 6 लाख करोड़ रुपये का आँकड़ा पार करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को पीछे छोड़ दिया है।
टीसीएस की बाजार पूँजी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.14 लाख करोड़ रुपये के 6.2 लाख करोड़ रुपये हो गयी है। बता दें कि इस महीने में टीसीएस का शेयर 20% मजबूत हुआ है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकाबले 4 गुना है। बीएसई में टीसीएस का शेयर 3,103.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 3,100 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बावजूद शेयर में मजबूती आयी औऱ इसने 3,254.80 रुपये का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर भी छुआ। करीब 12.35 बजे यह 71.05 रुपये या 2.29% की मजबूती के साथ 3,174.15 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.65% की कमजोरी के साथ 965.50 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment