
प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
सिप्ला को यह मंजूरी टेनोफोविर डिसोप्रोक्सिल फ्यूमैरेट टैबलेट के लिए प्राप्त हुई, जिसका इस्तेमाल व्यस्कों में एचआईवी-1 संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर 621.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 625.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत में ही दो बार चढ़ने के बाद 11 बजे से यह कमजोर स्थिति में ही है। करीब 12.50 बजे यह 2.40 रुपये या 0.39% की कमजोरी के साथ 618.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment