बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के श्रमिक संघ (विश्व कल्याण कामगार संगठन) ने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल कर दी है।
अकुर्दी औऱ चाकण में सोमवार 29 जनवरी को शुरू की गयी हड़ताल श्रमिकों ने नौकरी से निकाले गये 8 कर्मियों के विचाराधीन पड़े मामले और 1 अप्रैल 2016 से प्रभावी वेतन की समीक्षा प्रक्रिया में देरी के कारण की है। यह मामला औद्योगिक न्यायालय, पुणे और मुंबई उच्च न्यायालय के सामने लंबित है।
उधर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 3,351.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 3,352.00 रुपये पर खुला। 3,379.15 रुपये का ऊपरी शिखर छू कर करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 3.30 रुपये या 0.10% की हल्ती मजबूती के साथ 3,354.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment