सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर (Sadbhav Infrastructure) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 41.19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसकी तुलना में पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसे 69.65 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। साल दर साल आधार पर कंपनी की शुद्ध आमदनी 322.14 करोड़ रुपये से 93.8% की बढ़त के साथ 624.37 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 27.2% की बढ़त के साथ 296.17 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 24.87% गिर कर 47.4% रह गया।
उधर बीएसई में सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 140.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 138.40 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 131.00 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.40 रुपये या 5.99% की कमजोरी के साथ 131.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment