सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में थॉमस कुक (Thomas Cook) के शुद्ध लाभ में 1188.14% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कमाये गये 4.64 करोड़ रुपये के मुकाबले थॉमस कुक का मुनाफा 59.77 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,988.02 करोड़ रुपये की तुलना में 51.17% की बढ़त के साथ 3,005.44 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में शुक्रवार को थॉमस कुक का शेयर 9.40 रुपये या 4.02% की गिरावट के साथ 224.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 274.15 रुपये और निचला स्तर 185.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2018)
Add comment