साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) के मुनाफे में 33.29% की गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी की समान तिमाही में 43.94 करोड़ रुपये की तुलना में 29.31 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच में कंपनी की शुद्ध आमदनी 362.17 करोड़ रुपये से 1.13% की हल्की गिरावट के साथ 358.05 करोड़ रुपये रह गयी। बीएसई में उज्जीवन फाइनेंशियल का शेयर 356.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 353.00 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 359.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.80 रुपये या 2.19% गिरावट के साथ 349.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment