खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, टोरेन्ट फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प और ल्युपिन शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - हीरो मोटोकॉर्प, ल्युपिन, पीएनबी, नेल्को, स्पाइसजेट, एबीजी शिपयार्ड, अपोलो टायर और क्यूबिड।
कोचिन शिपयार्ड - कंपनी का शुद्ध लाभ 26% की बढ़त के साथ 113 करोड़ रुपये रहा।
इगाराशी मोटर्स - इगाराशी मोटर्स की आमदनी 18% घट कर 102 करोड़ रुपये और मुनाफा 15% घट कर 15.3 करोड़ रुपये रह गया।
एमएम फोर्जिंग्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 50% की बढ़त के साथ 15 करोड़ रुपये हो गया।
टाटा मोटर्स - साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 988.64% की वृद्धि के साथ 1,198.63 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ऑफ बड़ौदा - 6 महीने की एमसीएलआर 8.25% से घटा कर 8.15% कर दी।
मैकलॉयड रसेल - अधिक अन्य के कारण कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 186% की बढ़त के साथ 67.4 करोड़ रुपये रहा।
मंगलम ऑर्गेनिक्स - एक फ्रांसीसी कंपनी के साथ करार किया।
टोरेंट फार्मा - कंपनी सनोफी जेनेरिक इकाई बोली के दूसरे चरण में दाखिल हुई। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment