साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) का मुनाफा 11.8% घट गया।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 148.4 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 131 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,139 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.9% की बढ़त के साथ 2,458 करोड़ रुपये रही। साथ ही गोदरेज इंडस्ट्रीज का ऑपरेटिंग लाभ 22.7% घट कर 152.5 करोड़ रुपये और मार्जिन 300 आधार अंक घट कर 6.2% रह गया।
उधर बीएसई में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 551.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 555.00 रुपये पर खुला। सवा 11 बजे तक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद कमजोर नतीजों से गोदरेज इंडस्ट्रीज में तेज गिरावट आयी और यह 543.40 रुपये तक फिसला। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 2.45 रुपये या 0.44% की गिरावट के साथ 549.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment