साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेस्ले इंडिया (Nestle India) के मुनाफे में 59.6% की बढ़ोतरी हुई है।
साथ ही की कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 14.8% की बढ़त दर्ज की गयी। नेस्ले को 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 311.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो कि 2016 साल की समान तिमाही में 195.4 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त शुद्ध आय 2,601.5 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,266.2 करोड़ रुपये थी। उधर शानदार वित्तीय नतीजों का नेस्ले के शेयर पर भी सकारात्मक असर साफ दिख रहा है। बीएसई में नेस्ले का शेयर 7,260.10 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 7,480.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.33 बजे यह 334.85 रुपये या 4.61% की मजबूती के साथ 7,594.95 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment