खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, फोर्टिस हेल्थकेयर, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और सन फार्मा शामिल हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी ई-वाहनों के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
फोर्टिस हेल्थकेयर - प्रमोटरों ने 25.58% हिस्सेदारी बेच दी।
सन फार्मा - सहायक कंपनी ने रैनबैक्सी मलेशिया में हिस्सेदारी 90.74% तक बढ़ा ली है।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 52.2 रुपये प्रति के भाव पर 17.5 करोड़ वारंट जारी किये।
ऐम्टेक ऑटो - डेक्कन वैल्यू ऐम्टेक ऑटो के लिए सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में सामने आयी।
बिनानी इंडस्ट्रीज - कंपनी ने सीमेंट व्यापार की बिक्री के लिए एनसीएलटी का रुख किया।
जीएसके हेल्थकेयर - कंपनी प्रोटीन सप्लीमेंट व्यापार में शुरुआत करेगी।
एचडीएफसी - एचडीएफसी अपोलो म्यूनिख के साथ विलय और अधिग्रहण वार्ता कर रही है।
भारती एयरटेल - एयरटेल ने एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के साथ करार किया।
वरुण बेवरेजेज - नयी सहायक कंपनी ने उत्पादन शुरू किया। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)
Add comment