रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपनी सहयक कंपनी के जरिये इरोज इंटरनेशनल (Eros International) में 5% हिस्सा खरीदेगी।
रिलायंस की सहायक कंपनी इरोज की नियंत्रक कंपनी इरोज इंटरनेशल पीएलसी के शेयरों को 15 डॉलर प्रति के भाव पर खरीदेगी, जो इसके पिछले बंद स्तर के मुकाबले 18% प्रीमियम का भाव है। बता दें कि इरोज इंटरनेशल पीएलसी अमेरिका में सूचीबद्ध है। सौदे के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज और इरोज इंटरनेशनल सभी भाषाओं में भारतीय फिल्मों और मूल डिजिटल सामग्री को अधिग्रहित तथा प्रॉड्यूस करने के लिए एक साझा उद्यम भी स्थापित करेंगी।
इस खबर का रिलायंस इंडस्ट्रीज और इरोज इंटरनेशनल दोनों के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में इरोज इंटरनेशनल का शेयर 197.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 219.00 रुपये पर खुला। करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 9.15 रुपये या 4.63% की बढ़त के साथ 206.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.30 रुपये या 0.90% की मजबूती के साथ 927.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)
Add comment